|
संता और बंता रेल में सफ़र कर रहे थे ! गाड़ी बहुत तेज चल रही थी ! बंता : अगर गाड़ी उल्ट गई तो ? संता : तो हम टिकट दिखाने से बच जायेंगे ! | संता : क्या तुम भविष्य के बारे में जानते हो ? बंता बिलकुल जानता हूँ ! संता : इसका सबूत ? बंता : मेरी मौत शर्तीया ही भविष्य में होगी ! |
|
बंता : मेरी पत्नी कि याददाश्त बहुत ख़राब है ! संता : क्यों ? वो ज़रूरी बातें भूल जाती है क्या ? बंता : नहीं ! छोटी छोटी बातें भी याद रखती है ! | बंता : श्रीमान् संता जी आप रास्ता देख के चला करो नहीं तो किसी दिन किसी गाड़ी के नीचे आ जाओगे ! संता : तुम इसकी चिंता मत करो ! गाड़ी तो क्या मैं तो कई बार जहाज के नीचे भी आ चुका हूँ ! |
|
बंता : संता भाजी आप अपनी सारी कहानियां ख़राब औरतों के बारे में क्यों लिखते हैं ? संता : क्योकि अच्छी औरतों की कोई कहानी नहीं होती ! | संता : बंता भाजी सूरत सिंह है न अपना दोस्त वह अस्पताल में दाखिल है ! बंता : क्यों बंता भाजी उसको क्या हो गया ? कल तो मैंने उसे एक औरत के साथ एक होटल में अच्छा भला देखा था ! संता : उसकी पत्नी ने भी उसे उसी होटल में उसी औरत के साथ देख लिया! |
|
बंता : संता भाजी मेरी घरवाली बहुत लडाकी है ! मुझसे लड़ती है और मायके चली जाती है ! संता : बंता भाजी आप इस मामले में मेरे से लक्की हैं ! मेरी घरवाली मुझसे लड़ती है और फ़ौरन अपने मायके वालों को यहां बुला लेती है!
| संता : बंता भाजी आपने मेरे 10,000 रूपये देने हैं! प्लीज़ आप मेरे पैसे दे दो ! बंता : संता भाजी आप गलत टाईम पर आ गये हैं ! संता : फिर कब आऊँ ? बंता : जब मैं घर पर न होऊँ ! |
|
संता : 20 साल तक तो मैं और मेरी बीवी बहुत खुश थे ! बंता : फिर ...... संता : फिर हमारी शादी हो गई ! | संता : मैं अब तक तीन शादियाँ करवा चुका हूँ ! और मेरी तीनों बीवियां मर चुकी हैं ! मेरी समझ में ये नहीं आता मैं क्या करूँ ? बंता : नारी जाती पर तरस करो ! |
|
भिखारी संता भिखारी बंता से : यह लाटरी का टिकट सम्भाल के रखो! मुझे पूरा यकीन है कि 1 करोड़ की लाटरी हमें ही निकलेगी ! भिखारी बंता : फिर हम कार में भीख मांगने जाया करेंगे ! | संता : बताओ इंसान के बच्चों और जानवरों के बच्चों में क्या फर्क है ? बंता : गधे का बच्चा बड़ा होकर गधा बनता हैं! उल्लू का बच्चा उल्लू बनता है! पर इंसान का बच्चा बड़ा होकर गधा भी बन सकता है और उल्लू भी ! |
No comments:
Post a Comment